
नागपुर /दि. 30- जिम में प्रशिक्षक रहे युवक ने अभियंता युवती पर बलात्कार किया. उसकी अश्लिल क्लिप प्रसारित करने की धमकी देकर साढे 6 लाख रुपए भी ऐंठ लिए. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अत्याचार व जालसाजी का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक 26 वर्षीय पीडिता ने अभियांत्रिकी का शिक्षण लिया है. वह एक जिम में जाती थी. रोहीत ने भी इंजिनिअरिंग की शिक्षा ली है और वह जिम प्रशिक्षक के रुप में काम करता है. जिम में दोनों की पहचान हुई. रोहीत ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसाया. इस कारण वह भी उसी जिम में अपने प्रेमी के साथ महिला प्रशिक्षक रुप में नौकरी पर लग गई. रात जिम बंद होने के बाद रोहीत हर दिन उसका शोषण करता था. रोहीत ने पीडिता का शादी का प्रलोभन देकर लैंगिक शोषण किया. उसने जिम में मोबाईल छिपाकर फोटो निकाले तथा शारीरिक संबंध प्रस्थापित करते हुए भी विडिओ निकाले. यह विडिओ सोशल मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देकर रोहीत ने उससे साढे 6 लाख रुपए लिए. शादी का प्रस्ताव रखने पर वह टालमटोल करता था. आपत्तीजनक फोटो परिजनों को दिखाने की धमकी देकर विवाह के लिए उसने इंकार कर दिया. भयभित हुई पीडिता ने आखिरकार पुलिस स्टेशन पहुंचकर आपबिती सुनाई. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना पार्डी थाना क्षेत्र की है. आरोपी का नाम हुडकेश्वर निवासी रोहीत संजय पांडे (32) है. आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.