अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारयवतमालविदर्भ
दिग्रस थाने में एसीबी का ट्रैप सफल
पीएसआई और कांस्टेबल को दबोचा

यवतमाल/ दि. 12- दिग्रस थाने में तैनात उप निरीक्षक नारायण लोंढे और कास्टेबल दिलीप राठोड को भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग (एसीबी) के दल ने मंगलवार को 2 हजार रूपए घूस लेते पकडा. एसीबी ने बताया कि 55 वर्षीय व्यक्ति ने इस बारे में 11 मार्च को शिकायत दी थी. पीएसआय लोंढे उन्हें रिश्वत मांग रहे हैं.
एसीबी ने बताया कि शिकायत की सत्यता परखी गई. उपरांत मंगलवार को दिग्रस थाने में जाल बिछाया गया. शिकायतकर्ता ने जैसे ही पीएसआय लोंढे को 2 हजार रूपए रिश्वत दी तो लोंढे ने यह रकम कांस्टेबल दिलीप राठोड को थमा दी. एसीबी टीम ने दोनों को रंगे हाथ पकड लिया. एसीबी की शिकायत पर थाने में ही केस दर्ज किया गया. जांच एसीबी के निरीक्षक मनोज ओरकेकर द्बारा जारी है.