विवाह की पत्रिका बांटते दुर्घटना
युवक की गई जान, शोक की लहर

अकोला/ दि. 17– बहन के विवाह की पत्रिका बांट रहे 24 साल के युवक की उडानपुल पर गुरूवार को सडक दुर्घटना में दर्दनाक मृत्यु हो गई. युवक का नाम शिवम जानराव आगले हैं. उसके निधन से गुरूकुल कोठारी वाटिका क्षेत्र में शोक व्याप्त हो गया.
शिवम चचेरी बहन के विवाह हेतु खास पुणे से लौटा. उसने गुरूवार को ही अपने खेत जाकर अवलोकन किया. फिर पत्रिका बांटने के काम में लगा. उडानपुल पर घर लौटते समय तेज रफ्तार फोर व्हीलर ने उसकी गाडी को टक्कर मार दी. उसकी दुपहिया डिवायडर से जा टकराई. शिवम सडक पर गिरा. बुरी तरह जख्मी हो गया था. उसे लेकर निजी अस्पताल दौडे. उपचार दौरान मृत्यु हो गई. पुलिस अब फोरव्हीलर की खोज कर रही है. इधर शिवम की मृत्यु के समाचार ने क्षेत्र में दु:ख व्यक्त किया जा रहा है.