अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

कुंभ मेला से लौटते समय हादसा, मीठी नींद में कार सवार 6 की मृत्यु

बेलगांव/ दि. 24- प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे बेलगांव निवासी लोगों की कार का सिहोरा मध्यप्रदेश में भीषण एक्सीडेंट हो गया. जिसमें जिले के 6 लोगों की जगह पर ही जान चली गई. इनकी कार चालक का वाहन से नियंत्रण छूटा और वह डिवाइडर तोडकर टेम्पो ट्रैक्स से टकरा गई. यह हादसा तडके 4 बजे हुआ. मृतक में भालचंद्र नारायण गौडर (50), सुनील बालकृष्ण शेडशाल (45), बसवराज रिपादप्पा कुर्ती (63), बसवराज शिवाप्पा दोडमणी (49), इराण्णा शंकराप्पा शेबिनकट्टी (27) और वीरूपाक्ष चन्नाप्पा गुमती (61) का समावेश है. मुश्ताक शिंधिरकुरबेट और सदाशिव उपदली गंभीर जख्मी हुए है. उनका अस्पताल में उपचार चल रहा है. यह सभी लोग कुंभ स्नान कर लौट रहे थे.

Back to top button