नेपाल में महाराष्ट्र पर्यटकों के साथ हादसा, बस खाई में गिरी
14 की मौत, 16 से 17 यात्री गंभीर
मुंबई/दि.23 – नेपाल के तानाहुन जिले में महाराष्ट्र के पर्यटकों की बस के साथ भीषण हादसा हुआ, जब 40 से 41 यात्रियों से भरी यह बस गहरी खाई में गिर पडी. जिसकी वजह से 14 यात्रियों की मौत हो गई. वहीं 16 से 17 यात्री गंभीर रुप से घायल हुए है. इस हादसे में मारे गये सभी 14 यात्री जलगांव जिले के रहने की जानकारी सामने आयी है. जिसे लेकर सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि, जलगांव से दो अधिकारी नेपाल के लिए रवाना किये जा रहे है तथा हादसे में मारे गये लोगों के शव उनके पैतृक गांव लाये जाएंगे. इस संदर्भ में राज्य सरकार ने तुरंत ही नेपाल के दुतावास से संपर्क किया है और जलगांव के जिलाधीश द्वारा नेपाल की सीमा पर स्थित महाराजगंज के जिलाधीश के साथ लगातार संपर्क किया जा रहा है. इसके साथ ही डेप्यूटी सीएम फडणवीस ने सभी मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हादसे में घायल हुए लोगों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.
जानकारी के मुताबिक जलगांव जिले के रहने वाले कुछ लोग नेपाल दर्शन हेतु पहुंचे थे तथा यूपी-एफटी 7623 क्रमांक की बस में सवार होकर काटमांडू की ओर जा रहे थे. परंतु तानाहुन जिले के अबूखैरेनी परिसर से गुजरते समय यह बस मर्स्यांगडी नदी में गिर गई. इसके चलते बस में सवार 41 यात्रियों में से 14 लोगों की डूब जाने के चलते मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही नेपाल की सेना ने राहत व बचाव कार्य शुरु करते हुए नदी से 14 शवों को बाहर निकालने के साथ ही 16 यात्रियों को भी सकुशल बाहर निकाला. जिन्हेें इलाज के लिए वहां के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया.