![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/solapur-a.jpg?x10455)
* तुलजापुर दर्शन हेतु जा रहे थे श्रद्धालु
सोलापुर/दि. 10 – समिपस्थ मोहोल तहसील में तुलजापुर की ओर देवदर्शन हेतु जा रहे भाविक श्रद्धालुओं की मिनी भीषण हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में बस चालक सहित तीन लोगों की मौत हुई. वहीं 15 लोग गंभीर रुप से घायल हुए. सभी घायलों पर अस्पताल में इलाज जारी है. विशेष उल्लेखनीय है कि, यह हादस तीन वाहनों के बीच बेहद अजिबोगरीब तरीके से हुआ.
जानकारी के मुताबिक सोलापुर-पुणे महामार्ग पर मोहोल तहसील अंतर्गत कोलेवाडी गांव के पास तेज रफ्तार ट्रकने एक दुपहिया वाहन को टक्कर मारने के साथ ही राँग साईड जाकर श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस को टक्कर मारी. जिससे यह मिनी बस रास्ते के किनारे पलटी खा गई और बस के चालक सहित बस में सवार तीन यात्रियों की मौत हो गई, वहीं 15 यात्री घायल हो गए. इस हादसे के बाद महामार्ग पर काफी समय तक यातायात अवरुद्ध रहा. पश्चात क्रेन के जरिए सडक पर पलटी मिनी बस को बाजू हटाते हुए आवाजाही को सुचारु किया गया. साथ ही कंटेनर ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.