अन्य शहरमहाराष्ट्र

संदिग्ध खाद, कीटनाशक विक्री, पहुरजिरा में आरोपी दबोचा

खामगांव/दि.29- शेगांव तहसील के पहुरजिरा में कृषि अधिकारियों ने बगैर परवाना खाद और कीटनाशक का धंधा करते आरोपी जीतेंद्र अभिमान तायडे को मंगलवार सवेरे गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई कृषि अधिकारी रविकिरण नावकर की शिकायत पर की गई. जलंब थाने में अपराध दर्ज किया गया. आरोपी के पास 1 लाख 84 हजार का माल मिला. उसी प्रकार आरोपी की फोरव्हीलर भी जब्त की गई है. संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया.

Back to top button