बेलगांव में बोगस डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई, अस्पताल सील

बुलढाणा/दि.4 – जिले की मेहकर तहसील अंतर्गत बेलगांव में एक फर्जी डॉक्टर के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया. साथ ही बेलगांव में स्थित उक्त फर्जी डॉक्टर के अस्पताल को भी सील कर दिया गया. यह कार्रवाई 3 जनवरी को हुई है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य महकमे को गुप्त सूचना मिली थी कि, बेलगांव मेें श्रीकृष्ण बनसोड नामक व्यक्ति खुद को डॉक्टर बताते हुए अपना अस्पताल चला रहा है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस को सूचित करते हुए उक्त कथित डॉक्टर के अस्पताल पर छापा मारा, तो श्रीकृष्ण बनसोड नामक व्यक्ति के पास किसी भी तरह का कोई वैध दस्तावेज नहीं मिली. बल्कि उसके कथित अस्पताल में कई अनधिकृत इंजेक्शन व दवाईयां बरामद हुए. जिसके चलते श्रीकृष्ण बनसोड नामक फर्जी डॉक्टर के खिलाफ दोनगांव पुलिस थाने में अपराध दर्ज करते हुए उसके अस्पताल को सील कर दिया गया.