अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पांच विधायकों पर कार्रवाई तय

सीधे पार्टी अध्यक्ष खरगे द्वारा आदेश!

* मुंबई में कांग्रेस की बैठक प्रारंभ
* विधान परिषद चुनाव में क्रॉस वोटिंग
मुंबई/दि-. 19  विधान परिषद चुनाव में क्रॉस वोटिंग करनेवाले पांच विधायकों पर कांग्रेस कार्रवाई करने जा रही है. इनमें झीशान सिद्धिकी और जीतेश अंतापूरकर सहित अन्य विधायक रहने का दावा कर खबर में कहा गया कि, सीधे दिल्ली से कार्रवाई के आदेश जारी होने की संभावना है. कांग्रेस के महासचिव तथा सांसद के. सी. वेणूगोपाल एवं महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्नीथला की उपस्थिति में प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले की अध्यक्षता में पार्टी की बैठक यहां हो रही है. जिसमें क्रॉस वोटिंग करनेवाले पांच विधायकों के नाम तय हो जाने की जानकारी खबर में दी गई. जिनमें सुलभा खोडके, हीरामन खोसकर, मोहन हंबर्डे का भी नाम रहने का दावा किया गया है.

पार्टी की बैठक में उपरोक्त वरिष्ठ नेताओं के साथ ही विधान मंडल दल के नेता बालासाहब थोरात, नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार, पूर्व सीएम सुशील शिंदे, मुंबई अध्यक्ष तथा सांसद वर्षा गायकवाड सहित अनेक महत्वपूर्ण लीडर्स उपस्थित है. विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस के 7 वोट फूटने का मामले स्पष्ट हो जाने से पार्टी ने आक्रमक भूमिका अपनाई है. क्रॉस वोटिंग करनेवाले विधायकों को बाहर का रास्ता दिखाने की चेतावनी दी थी. जिससे पार्टी के कौनसे विधायक वे है, इसकी चर्चा शुरु हो गई थी. विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस की प्रज्ञा सातव विजयी रही. किंतु महाविकास आघाडी के प्रत्याशी जयंत पाटिल कांग्रेस के वोट फूटने से पराजित हो गए थे.

Related Articles

Back to top button