अन्य शहरबुलढाणामुख्य समाचारवाशिम

सहकारी संस्थाओं पर कार्रवाई रोकी

सहकारिता मंत्री वलसे पाटिल की घोषणा

बुलढाणा/दि.6- किसानों को आर्थिक सहायता करनेवाली सहकारी संस्थाओं को केंद्र की मदद से मजबूत बनाया जाएगा. इसके लिए इन संस्थाओं को अवसायन में डालने पर रोक लगा दी गई है. सहकारिता मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने इस बारे में गुरुवार को यहां निर्देश दिए. वे अमरावती विभागीय सहकार क्षेत्र की जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक में बोल रहे थे.
वलसे पाटिल ने कहा कि विदर्भ के किसानों की आत्महत्या का मुद्दा गंभीर है. समय पर और पर्याप्त ऋण उपलब्ध नहीं होने से किसान अधिक ब्याज पर ऋण लेते और लौटाने में असमर्थ रहने पर आत्महत्या जैसा कदम उठाते हैं. इसलिए साहूकारी नियमों का उचित क्रियान्वयन होना चाहिए. आर्थिक सहायता के लिए अच्छी संस्थाएं जरुरी है. सोसायटी मुख्य रुप से कर्ज वितरण और वसूली यह दो काम करती है. वसूली के अभाव में अनिष्ठ तफावत एनपीए बढता है. जिससे संस्थाएं बंद होती है. किसानों को ऋण आपूर्ति में बाधा आती है. यह दुष्ट चक्र रोकने के लिए अवसायन की संस्थाओं की आर्थिक दशा सुधारने पर उनका बल रहने की बात मंत्री महोदय ने की. बुधवार को ही दिलीप वलसे को बुलढाणा का पालक मंत्री पद सौंपा गया. राकांपा अजीत गुट के नेता वलसे पाटिल ने बैठक से पहले शेगांव जाकर संत गजानन महाराज समाधी के दर्शन किए. अमरावती जिला बैंक की सभा में भी सोसायटी के एनपीए का मुद्दा उपस्थित हुआ था. जिस पर जिला बैंक में केंद्र की मदद से इन संस्थाओं को ऋण उपलब्ध करवाए गए.

Related Articles

Back to top button