अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

क्रिकेट सट्टा खेलने वाले 16 लोगों पर कार्रवाई

विधायक अर्जुन खोतकर की मांग पर जालना पुलिस की कार्रवाई

जालना/दि.27 – आईपीएल और अन्य क्रिकेट मैच पर सट्टा खेलने वाले जालना शहर के 16 लोगों पर पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है. स्थानीय विधायक अर्जुन खोतकर द्वारा विधिमंडल अधिवेशन में इस बाबत प्रश्न उपस्थित कर कार्रवाई की मांग की थी.
जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के एलसीबी के दल ने क्रिकेट मैच पर अब आगे से सट्टा न खेलने का शपथपत्र कब्जे में लिए 16 सटारियों से लिखवाकर लिया है. पिछले 7 साल से इस बाबत दर्ज रहे मामलों की जानकारी लेकर कार्रवाई करने के निर्देश जिला पुलिस अधीक्षक अजयकुमार बंसल ने एलसीबी निरीक्षक पंकज जाधव को दिये थे. इसमें जालना शहर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में आईपीएल और अन्य क्रिकेट मैच पर खायवाली करने वाले 16 लोग पुलिस रिकॉर्ड पर दिखाई दिये. इन सभी से शपथपत्र लिया गया. लेकिन पुलिस ने उनके नाम बताने से इंकार किया. विधिमंडल अधिवेशन में गत सोमवार को विधायक अर्जुन खोतकर ने जालना शहर में क्रिकेट मैच पर सट्टा खेला जा रहा है. इस कारण अनेक लोग बर्बाद होने तथा कुछ लोगों द्वारा आत्महत्या किये जाने की बात कही थी. जालना शहर में खुलेआम यह सट्टा शुरु है. खायवालों की जानकारी अपने पास रहने की बात कहकर दो लोगों के नाम भी खोतकर ने बताये थे. क्रिकेट के साथ फिलहाल ऑनलाइन मटका, अवैध रैती उत्खनन चालू रहने की जानकारी खोतकर ने दी थी और पुलिस पर टिप्पणी कर जालना शहर में आईपीएल और अन्य क्रिकेट मैचों पर सट्टा रोकने की मांग उन्होंने की थी.

Back to top button