
पुणे/ दि. 9- गर्भवती महिला मरीज को 10 लाख रूपए की डिपॉजिट मांगनेवाले डॉ. सुश्रुत घैसास पर अस्पताल प्रशासन कार्रवाई करेगा, इस प्रकार का दावा खबर में किया गया है. पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में डिपॉजिट नहीं भरने के कारण महिला को उपचार नहीं मिला. उसकी जान चली गई. जिससे पूरे प्रदेश में यह प्रकरण चर्चित हो गया है. प्राथमिक जांच में डॉ. घैसास पर एक्शन लिए जाने की संभावना बताई जा रही है.
सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने इस प्रकरण को गंभीरता से लिया. तनीशा भिशे की मृत्यु प्रकरण की जांच हेतु चैरिटी कमिश्नर की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय जांच समिति बनाई गई. समिति ने अपनी रिपोर्ट प्रधान सचिव को सौंप दी है. जिसके आधार पर एक्शन को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं.