अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

उद्योग में रुकावट लाने वालों पर मोकका लगेगा

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की घोषणा

मुंबई /दि.5- राज्य के उद्योग धंधों में दुविधा निर्माण करने वालों को छोडा नहीं जाएगी. ऐसे संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए उन पर अब मोकका लगाने की घोषणा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने टीवी-9 कॉनक्लेव में बातचीत करते हुए की है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने वर्ष 2023 तक महाराष्ट्र ट्रिलीयन डॉलर इकोनॉमी होगी. टार्गेट वर्ष 2028 में ही होने वाला था. लेकिन दो साल कोरोना के कारण आर्थिक नुकसान होने की बात फडणवीस ने मान्य की.
देश में अनेक राज्य कहते है कि, हम ट्रिलीयन डॉलर इकोनॉमी करेंगे, लेकिन सबसे पहले महाराष्ट्र में आयडिया दी. हमने रोड मैप तैयार किया. बीसीओ की कमिटी तैयार की, सेक्टोरियल प्लान तैयार किया. हम ट्रिलीयन डॉलर इकोनॉमी महाराष्ट्र में ही पहले तैयार करने वाले है. जिस तरह से रफ्तार हम देख रहे है, उसके मुताबिक 2030 तक हम ट्रिलीयन डॉलर इकोनॉमी होने वाले है. 2028 में ही हम ट्रिलीयन डॉलर इकोनॉमी होने वाले थे, लेकिन कोरोना के कारण 2 साल नुसान होने की बात फडणवीस ने इस अवसर पर कही.
महाराष्ट्र की कानून सुव्यवस्था अच्छी है, इस कारण कंपनियां आ रही है. कुछ दुर्घटनाएं होती है, लेकिन उस पर हम हमारी शून्य टॉलरन्स पॉलिसी है. इस कारण कंपनियों को हम पर विश्वास है. कोकाकोला के सीईओ से चर्चा हुई. उन्होंने हमारा आभार माना. कुछ लोगों ने कोकाकोला प्लाँट में दुविधा लाने का प्रयास किया. उन पर हमने जुर्माना लगाया. अब उद्योगों में कोई भी दुविधा लाएंगा, तो उसे हम मोकका लगाएंगे, ऐसा भी देवेंद्र फडणवीस ने कहा है.

Back to top button