अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

आर्गेनिक खेती के लिए पेड पर चढा आंदोलनकारी

विधानभवन के पास अचानक घटना

* सोशल मीडिया पर जारी किए वीडियों
मुंबई/ दि. 26 – पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां अनेक आंदोलन, प्रदर्शन को होने से पहले ही रोक देते हैं. उसी प्रकार सुरक्षा के नाम पर विधानभवन परिसर में पाबंदियां लगाई गई है. ऐसे में आंदोलनकारी भी नित नये फंडे लेकर सामने आते हैं. इसी कडी में आज पूर्वान्ह विधान भवन परिसर के पेड पर चढकर एक युवक ने जैविक खेती को प्रोत्साहन देने की मांग करते हुए आंदोलन शुरू कर दिया. समाचार लिखे जाने तक पुलिस और दमकल विभाग युवक को पेड से नीचे उतारने का प्रयास कर रहे थे. युवक ने अपने आंदोलन की रील बनाकर सोशल मीडिया पर जारी कर दी थी.
बताया गया कि आज विधानमंडल के बजट सत्र का अंतिम दिन है. ऐसे में हाथ में सेंद्रीय मॉल की कल्पना का बैनर लेकर युवा आंदोलनकारी विशाल पेड पर चढ गया. उसे उतारने के लिए पुलिस का बडा दस्ता वहां भेजा गया. युवक के हाथ में तिरंगा झंडा भी है. भवन के प्रवेशद्बार के पास युवक को उतारने के लिए बडी सीढी लगाई गई है. पुलिस युवक से नीचे उतर आने की अपील कर रही है.

Back to top button