आदिलभाई ने घर ले जाकर खाना खिलाया, सुरक्षित पहुंचाया
कश्मीर में इंसानियत का भी दिखा धर्म

* नाशिक के पर्यटकों ने सुनाया अनुभव
मुंबई/दि.23 – जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की जान गई. इस घटना को लेकर यह जानकारी सामने आई है कि, आतंकियों ने पर्यटकों से उनकी धार्मिक पहचान पूछने के बाद उन्हें गोली मारी. वहीं अब यह जानकारी भी सामने आ रही है कि, देशभर से पहलगाम में पर्यटन हेतु पहुंचे लोगों की सहायता के लिए भी पहलगाम के मुस्लिम टुरिस्ट गाईड व ड्रायवर ही सबसे पहले आगे आए. अजीत पवार गुट वाली राकांपा की महिला नेत्री रुपाली ठोंबरे ने एक वीडियो शेयर करते हुए आदिलभाई नामक ड्रायवर द्वारा दिखाई गई सदाशयता का अनुभव बताया और कहा कि, आदिलभाई ने उन्हें अपने घर ले जाकर भोजन कराया और फिर सुरक्षित तरीके से एक होटल में पहुंचाया. किसी समय एक हिंदुत्ववादी पार्टी की महिला नेत्री रहनेवाली रुपाली ठोंबरे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
अपने इस वीडियो में आदिलभाई द्वारा की गई सहायता और निभाए गए इंसानियत के धर्म की कहानी सुनाते हुए रुपाली ठोंबरे ने कहा कि, उन्हें सुरक्षित बचाते हुए छोडने के बाद पेशे से टुरिस्ट एक्टीवीस रहनेवाले आदिलभाई रोने लगे थे. क्योंकि अब उनका धंधा पूरी तरह से ठप हो जाएगा. इस घटना के बाद कश्मीर विशेष कर पहलगाम में कोई भी पर्यटक नहीं आएगा. आदिलभाई सहित उन जैसे तमाम लोगों ने लोन पर वाहन खरीदे है. लेकिन अब उन्हें आगे चलकर कोई रोजगार नहीं मिलेगा. जिसके चलते उन्हें बेरोजगारी का सामना करना पडेगा. इसके साथ ही रुपाली ठोंबरे ने यह भी कहा कि, इस वक्त कश्मीर में स्थिति बिकट है और पर्यटकों के साथ छोटे-छोटे बच्चे भी है. अत: सरकार ने सभी पर्यटकों को जल्द से जल्द बाहर निकालने हेतु विमान की सुविधा करनी चाहिए. साथ ही रुपाली ठोंबरे ने टुरिस्ट ड्रायवर आदिलभाई के साथ रहनेवाले अपने अनुभव को सुनाते हुए कहा कि, गलती कोई एक व्यक्ति करता है, लेकिन बदनामी पूरे समाज की होती है. अत: इस हमले को धर्म के दायरे से बाहर रहकर देखा जाना चाहिए.