
* दिशा सालियान प्रकरण में हैं संगीन आरोप
मुंबई/ दि. 26- शिवसेना लीडर भावना गवली ने आज उच्च सदन में शिवसेना उबाठा लीडर आदित्य ठाकरे की नार्को टेस्ट की मांग कर डाली. दिशा सालियान प्रकरण में जूनियर ठाकरे पर गंभीर आरोप रहने का दावा कर गवली बडी आक्रमक हो गई थी. उन्होंने वकील ओझा के बयानों का हवाला देकर कहा कि दिशा मामले में धारा 376 भी दर्ज होनी चाहिए थी. सामूहिक अत्याचार होने का दावा उन्होंने ओझा के बयानों का उल्लेख कर किया.
गवली ने कहा कि महिलाओं के लिए यह अत्यंत महत्वपूर्ण व गंभीर विषय है. गंभीर आरोप इस मामले में किए गये हैं. इस पर बोलते समय विधायक चित्रा वाघ और विधायक मनीषा कायंदे की आवाज को विपक्ष के लोगो ने दबाने का प्रयत्न किया. हम सभी महिलाएं यहां बोलने के लिए खडी होती है तो उन्हें कोई जानबूझकर गिरगिट या कोई 56 कहकर अवहेलना करने का प्रयत्न करता है.
भावना गवली ने सवाल उठाया कि दिशा सालियान प्रकरण में मौजूदा सरकार की क्या भूमिका है ? ओझा नामक वकील ने पत्रकार परिषद ली है. धारा 376 के तहत अपराध दर्ज करने की मांग की है. राज्य सरकार, अपनी सरकार अब इस प्रकरण में कौन सी कार्रवाई करेगी. यह मांग उठाते हुए उन्होने आदित्य ठाकरे के नार्को टेस्ट हेतु तैयार नहीं होने का भी सवाल उठाया. गवली ने कहा कि सरकार को इस मामले को दिशा देनी चाहिए.