अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

आदित्य ठाकरे का आरोप

मुख्य सचिव सौनिक पर पद छोडने का दबाव बना रही सरकार

मुंबई/दि.31- शिवसेना उबाठा नेता आदित्य ठाकरे ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि शिंदे सरकार प्रदेश की मुख्य सचिव सुजाता सौनिक को स्वेच्छा से पद छोडने का दबाव बना रही हैं. सौनिक को राज्य में चुनाव आयोग का प्रमुख बनाने का दबाव बनाए जाने की बात ठाकरे ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा हैं. आदित्य ने लिखा की सरकार सौनिक को पद से हटाना चाहती हैं क्योकिं वह एक निपुण महिला अधिकारी हैं. भाजपा और शिंदे को यह मंजूर नहीं. ठाकरे ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर भी सरकार पर आरोप लगाए. ठाकरे ने कहा कि सुजाता सौनिक केवल महिला होने के कारण इस पद पर नहीं पहुंची हैं. बल्कि उन्होंने कडा परिश्रम किया हैं. दशकों तक सेवा करने के बाद मुख्य सचिव का पद प्राप्त किया हैं. सुजाता सौनिक सेवानिवृत्ति 30 जून 2025 को होनी हैं. मगर राज्य सरकार उनसे स्वेच्छा से पद छोडने और चुनाव आयोग का प्रमुख बनने का दबाव डालने की बात सेना नेता ने कहीं. राज्य चुनाव आयोग के प्रमुख यूपीएस मदान अगले सप्ताह 4 सितंबर को सेवा निवृत्त हो रहे हैं.
हेगडे ने बताया अफवाह
शिवसेना शिंदे गट के प्रवक्ता कृष्णा हेगडे ने आदित्य ठाकरे के बयान को महज अफवाह बताया हैं. हेगडे ने कहा कि राज्य में पहला अवसर हैं जब तीनों सेवाओं पुलिस, वन और प्रशासनीक में महिला को प्राथमिकता देते हुए उच्च पद पर बैठाया हैं. हेगडे ने कहा कि सुजाता का कार्यकाल जून 2025 तक हैं और वह रहेगा. आदित्य ठाकरे केवल अफवाहें फैलाते हैं.

Related Articles

Back to top button