56 घंटे बाद नाशिक के जिंदाल कंपनी में लगी भीषण आग पर किया काबू

नाशिक, ठाणे, अहिल्यानगर और छत्रपति संभाजी नगर के अग्निश्मन की ली गई सहायता

नाशिक/दि.23 – नाशिक-मुंबई महामार्ग पर स्थित जिंदाल कंपनी में लगी भीषण आग आखिरकार 56 घंटे बाद काबू में कर ली गई. इस आग के कारण निर्माण हुआ संभावित खतरा टल गया है. आग जिस गैस टैंक और अन्य कमिकल टैंक तक जाने वाली थी, वहां तक यह आग नहीं पहुंच पायी. आग न फैलने के लिए टैंक के पास का ज्वलनशील कच्चा माल दूर कर दिया गया था, ऐसी जानकारी नाशिक मनपा अग्निशमन विभाग के प्रभारी अधिकारी प्रदीप बोरसे ने दी.
इस आग में जिंदाल कंपनी का एक पूरा प्लांट जलकर राख हो गया. कंपनी में इस्तेमाल किया जाने वाला पानी कम पडने से अन्य कंपनियों से पानी मंगवाया गया था. नाशिक मनपा के प्रभारी अग्निशमन अधिकारी प्रदीप बोरसे ने कहा कि, सबसे खतरनाक बात यानि कंपनी के परिसर में एलपीजी टंकी है. इस टंकी का तापमान न बढने के लिए लगातार पानी और फोम की बौछार कर तापमान नियंत्रित रखने के प्रयास किये गये. इस टंकी को यदि आग लगी होती, तो भारी विस्फोर्ट होकर अनर्थ होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता था.
* 56 घंटों में क्या-क्या हुआ?
ईगतपुरी तहसील के मुंढे गांव परिसर की जिंदाल पॉलीफिल्म कंपनी को बुधवार मध्यरात्रि को भीषण आग लगी. अग्निशमन दल के अनेक वाहन आग को काबू में करने के लिए प्रयास कर रहे थे. लेकिन 56 घंटे तक आग को काबू में करने में सफलता नहीं मिली थी. नाशिक, ठाणे, छ. संभाजी नगर और अहिल्यानगर जिले से दमकल विभाग के दल को बुलाया गया था. फोम और पानी की सहायता से आग को काबू में करने का काम युद्धस्तर पर शुरु था. फिर भी आग बढती जा रही थी.
* कंपनी से तीन किमी दूरी तक निर्मनुष्य
जिंदाल कंपनी में लगी भीषण आग से परिसर से नागरिक दहशत में थे. सावधानी के तौर पर कंपनी से तीन किमी दूरी तक परिसर निर्मनुष्य करने का निर्णय लिया गया. परिसर के मुंढे गांव, शेनवड खुर्द, बलवंत नगर, मुकणे, पाडली आदि गांव के नागरिकों को गांव खाली करने के आदेश दिये गये थे. साथ ही इन सभी गांव की दुकाने बंद की गई थी. करीबन 80 फीसद गांव गुरुवार तक खाली कर लिया गया था. परिसर के गांव में जमावबंदी आदेश लागू किये गये. इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुंबई पुलिस अधिनियम व भारतीय दंड संहिता अंतर्गत कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई थी. आग काबू में आ जाने से अब संभावित खतरा टल गया है.

Back to top button