अन्य शहरदेश दुनियामहाराष्ट्रमुख्य समाचार

वोट डालकर सुप्रिया सीधे अजीत के घर

बारामती में राजकीय मोड

* चाची से भेंट का दावा
बारामती/दि. 7 – शरद पवार गट की सांसद सुप्रिया सुले ने पिता शरद पवार के साथ मतदान पश्चात काटेवाडी जाकर अजीत पवार की माताजी आशादेवी से मुलाकात की. सुले के इस अंदाज से राजनीतिक हलकों में हलचल मची. तथापि सुप्रिया ने खुलासा किया कि, वह अपनी चाची का हालचाल पूछने आई है.
मीडिया से बात करते हुए सुले ने कहा कि, वे आशादेवी को प्रणाम करने आई थी. जब उनसे पूछा गया कि, वे अचानक अजीत दादा के घर क्यों आई तो सुले ने कहा कि, यह उनके चाचा-चाची का है. मेरा बचपन यहां बीता है. दो-दो महीने यहां रही हूं. मेरी चाची ने मेरा काफी ध्यान रखा है. सुले का अचानक अजीत पवार के घर जाना महत्वपूर्ण माना जा रहा है. लोग दावा कर रहे है कि, इससे यहां के वोटर्स पर प्रभाव पडेगा. बारामती में सुप्रिया की चुनावी टक्कर उनकी भाभी सुनेत्रा पवार से है. सुले ने किसी को भनक न लगने देते अचानक अजीत दादा के घर की राह ली.
बारामती में सियासत चरम पर है. वीडियो वायरल कर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप जमकर चल रहे है. इंदापुर के विधायक दत्तात्रय भरणे का गालीगलौच का वीडियो आया. सबेरे विधायक रोहित पवार ने विपक्ष पर पैसे लेने का आरोप लगाया. सुप्रिया सुले ने नाना गवली से भी भेंट की. गवली को भरणे ने कथित रुप से गालियां बकी थी.

Related Articles

Back to top button