पत्नी की हत्या कर पति ने भी दी जान
चरित्र पर संदेह के चलते घटित हुआ भयानक काम

वाशिम/दि.10- वाशिम जिले की मंगरुलपीर तहसील अंतर्गत पिंपरी बु. गांव में चरित्र को लेकर रहने वाले संदेह के चलते एक व्यक्ति ने पहले तो धारदार हथियार से अपनी पत्नी की निर्ममतापूर्वक हत्या की और फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के उजागर होते ही क्षेत्र सहित पूरे जिले में जबर्दस्त हडकंप व्याप्त है. मृतकों की शिनाख्त ज्योति (45) व गौतम (52) नामक पति-पत्नी के तौर पर हुई है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक पिपंरी बु. गांव में रहने वाले गौतम हमेशा ही अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर संदेह किया करता था. जिसके चलते पति पत्नी के बीच अक्सर ही झगडा हुआ करता था. बीती रात भी ज्योति व गौतम के बीच इसी बात को लेकर जमकर झगडा हुआ. जिससे संतप्त हुए गौतम ने तेज धारदार हंसीए व लोहे की टॉमी से ज्योति पर जबर्दस्त वार करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया और फिर घर के ही पास टीन के शेड में जाकर खुद को फांसी लगाते हुए आत्महत्या कर ली. आज सुबह यह घटना उजागर होते ही गांव में सनसनी फैल गई. पश्चात मंगरुलपीर पुलिस स्टेशन के थानेदार सुधाकर आडे अपने दल बल सहित मौके पर पहुंचे. जानकारी के मुताबिक पुलिस को घटनास्थल से चार लाइन वाली एक सुसाइड नोट भी बरामद हुई. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.