अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पूजा खेडकर के बाद 6 अधिकारी रडार पर

डीओपीटी ने शुरू की वैद्यकीय प्रमाणपत्र की जांच

मुंबई/दि.2-पुणे की प्रशिक्षु आईएस अधिकारी के बाद राज्य के 6 अधिकारी भी रडार पर है. डीओपीटी ने उनके वैद्यकीय प्रमाणपत्रोें की जांच शुरू कर दी र्है. पुणे जिलाधिकारी कार्यालय में कार्यरत प्रशिक्षु आइएस अधिकारी पूजा खेडकर के खिलाफ यूपीएससी द्बारा दो दिन पूर्व बडी कार्रवाई की. जिसमें बनावटी प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी हासिल करने का मामला प्रकाश में आया. सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने के पश्चात पूजा खेडकर के अलावा अन्य अधिकारियों की भी जांच शुरू की गई. जिसमें उनके प्रमाणपत्र खंगालने की शुरूआत डीओपी द्बारा की गई. राज्य के 6 अधिकारी भी रडार पर हैं.

Back to top button