पति की मौत के बाद मां ने बेटी सहित की आत्महत्या
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/crim1.jpg?x10455)
सोलापुर/दि.11 – पति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने से व्यथित महिला ने पति की मौत के तीसरे ही दिन अपनी 4 वर्षीय बच्ची को साथ लेकर गांव में स्थित कुएं में छलांग लगा दी. जिसके चलते जनाबाई लोंढे (34) उसकी चार वर्षीय बच्ची सातेरी लोंढे की कुएं के पानी में डूबकर मौत हो गई. यह घटना माढा तहसील के घाटने गांव में घटित हुई.
पता चला है कि, घाटने गांव में रहनेवाले हरिदास जानू लोंढे (40) ने 5 दिन पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसके चलते लोंढे परिवार में शोक की लहर थी और जनाबाई लोंढे अपने पति की मौत से काफी व्यथित थी. ऐसे में तीसरे दिन अस्थी समेटने की विधि पूरी होते ही जनाबाई लोंढे और उसकी बच्ची अचानक लापता हो गए. इसके चलते मा-बेटी की गुमशुदगी को लेकर कुर्डूवाडी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. वहीं उसके अगले दिन गांव के कुएं के पानी में दोनों मां-बेटी के शव दिखाई दिए. जिसके बाद परिसर में अच्छा-खासा हडकंप मच गया.