अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

विधानसभा के बाद अब विधान परिषद पर फोकस

महायुति के छह नेताओं की लगेगी लॉटरी?

मुंबई/दि.25-महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में महायुति को सबसे बडी सफलता मिली है. इसके बाद राज्य में सत्ता गठन की हलचल तेज हो गई है और जल्द ही राज्य में नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा. इसी बीच अब विधानसभा चुनाव के बाद विधान परिषद चुनाव की चर्चा शुरू हो गई है. विधान परिषद की 6 सीटें खाली, इन पदों पर किसकी लॉटरी लगेगी? ये देखना जरूरी है.
विधानसभा चुनाव में महायुति ने 230 से ज्यादा सीटें जीतकर महाविकास आघाडी को हरा दिया. इस साल के विधानसभा चुनाव में महायुति ने कई दिग्गजों को मैदान में उतारा. इसमें कुछ ऐसे नेता भी शामिल थे जो विधान परिषद में विधायक थे. इस चुनाव में विधान परिषद पर विधायकों ने जीत हासिल की है. इसलिए विधान परिषद की 6 सीटें खाली हो गई हैं. अब इन रिक्त सीटों पर विधानसभा में मौका नहीं दिए गए नाराज पदाधिकारियों को अवसर मिलने की सम्भावना है.
* किसकी कितने सीटें रिक्त?
विधानसभा के नतीजों के बाद विधान परिषद की कुल छह सीटों फिरसे रिक्त हो गई है. विधान परिषद में भाजपा के 4 विधायक विधानसभा के लिए निर्वाचित हो गए हैं. इनमें चंद्रशेखर बावनकुले, गोपीचंद पडलकर, रमेश कराड और प्रवीण दटके शामिल हैं. इसलिए विधान परिषद में भाजपा की 4 सीटें रिक्त हो गई हैं. शिवसेना से भी आमश्या पाडवी भी विधानसभा के लिए चुनी गई हैं. इसलिए विधान परिषद में शिवसेना की एक सीट खाली हो गई है. इसके अलावा अजित पवार की पार्टी राष्ट्रवादी के नेता राजेश विटेकर भी विधान परिषद में विधायक हैं. लेकिन हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में उन्हें जीत मिली है. इसलिए विधान परिषद में उनकी सीट खाली हो गई है. इसके मुताबिक, महायुति की विधान परिषद की कुल 6 सीटें खाली हो गई हैं. अब इन सीटों पर किसे मिलेगा मौका? यह जानने के लिए हर कोई उत्सुक है.

Back to top button