पति की हत्या के बाद उसी के मोबाइल से दोस्त से बातचीत

मैसेज के एक शब्द के कारण रहस्य खुला

* मामला यवतमाल के शिक्षक शंतनू देशमुख हत्याकांड का
यवतमाल/दि.23 – जहर देकर शंतनू की हत्या करने के बाद मुख्याध्यापिका पत्नी निधि देशमुख ने शंतनू का मोबाइल अपने पास रखा. चार दिन तक इस मोबाइल से अपने मोबाइल पर और शंतनू के दोस्तों को मैसेज करने लगी. एक दिन गलती से उसने ‘भैया’ शब्द का इस्तेमाल मैसेज में किया. इसी बात पर से शंतनू के दोस्त को संदेह हुआ. निधि यह मैसेज भेजते रहने का विश्वास पक्का होते ही उसने पुलिस को जानकारी दी. तत्काल निधि और उसके भाई को कब्जे में लिया गया. अपना भाई बेवजह फंसेंगा यह बात ध्यान मेंआते ही निधि ने घटना की कबूली दी.
यवतमाल के दारवा मार्ग पर स्थित सनराइज इंग्लिश मीडियम स्कूल में शंतनू अरविंद देशमुख अस्थायी तौर पर शिक्षक के रुप में कार्यरत था. इसी शाला में उसकी पत्नी निधि मुख्याध्यापिका है. एक ही शाला में रहने से दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हुए. दोनों ने जीवनभर साथ रहने का निर्णय लिया और प्रेम विवाह किया. यह विवाह दोनों परिवार को मंजूर नहीं था. फिर भी विरोध कर प्रेम विवाह करने के बाद उनका संसार ज्यादा दिन अच्छा नहीं रहा. शंतनू को शराब की लत लग गई. वह पैसों के लिए निधि से मारपीट करने लगा. विवाद बढने पर निधि अपने पति से छुटकारा पाने का विचार करने लगी. इसी विचार में 13 मई की रात इंटरनेट पर देखकर निधि ने जहर तैयार किया और वह जहर देकर पति की हत्या की दी. पश्चात विद्यार्थी की सहायता से चौसाला के जंगल में शव जला दिया था. लेकिन शंतनू के दोस्तों को भेजे मैसेज में उसके हमेशा के ‘भैया’ शब्द का इस्तेमाल किये जाने से हत्याकांड का रहस्य खुला.

* विद्यार्थी सहानुभूती के तौर पर हुए साजिश में शामिल
शराब के लिए पैसे मांगते समय शंतनू यह मुख्याध्यापिका निधि को मोबाइल के आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा. ट्यूशन के लिए आने वाले विद्यार्थियों के सामने भी शंतनू मारपीट करता था. अपने शिक्षिका के साथ मारपीट होते देखकर निधि बाबत विद्यार्थियों के दिल मेें सहानुभूती बढ गई. इसी सहानुभूती का फायदा उठाकर तीन विद्यार्थियों को उसने अपनी साजिश मेें शामिल कर लिया

* दो दिन रिमांड पर
तीन नाबालिग छात्रों की सहायता से शिक्षक पति शंतनू देशमुख की हत्या कर शव जलाने वाली मुख्याध्यापिका निधि देशमुख को न्यायालय ने दो दिन के पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिये है. कब्जे में लिये नाबालिग छात्रों को बाल न्यायालय के सामने पेश किया जाने वाला है. इस प्रकरण में और भी कुछ आरोपी रहने का संदेह व्यक्त किया जा रहा है.

Back to top button