अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

तीन तलाक के बाद महिलाओं को वक्फ बोर्ड में मिला प्रतिनिधित्व, बिल होगा मंजूर

सीएम फडणवीस ने विपक्ष को सुनाए खडे बोल

मुंबई/दि.2 – लोकसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक प्रस्तुत किया गया है. जिस पर चर्चा चल रही है और यह विधेयक निश्चित रुप से पारित भी हो जाएगा, इस आशय का विश्वास जताते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, पिछले कानून के तहत अदालत जाने की सुविधा नहीं थी. लेकिन अब गलतियों को सुधारने का अवसर दिया जा रहा है और इस बिल के पारित हो जाने पर अदालत में भी जाया जा सकेगा. साथ ही विपक्ष को खडे बोल सुनाते हुए सीएम फडणवीस ने कहा कि, विपक्ष ने तीन तलाक विरोधी बिल का भी विरोध किया था, परंतु तीन तलाक विरोधी बिल के बाद ही वक्फ बोर्ड में महिलाओं को प्रतिनिधित्व मिला है. यह अपने आप में एक प्रगतिशील कदम है.
वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक को लेकर विपक्ष की और से मचाए जा रहे हंगामे को बेवजह बताते हुए सीएम फडणवीस ने कहा कि, यह विधेयक किसी भी समय और किसी की भी धार्मिक आस्थाओं के खिलाफ नहीं है. बल्कि इससे पहले वाले कानून में रहनेवाली गलतियों का कुछ लोग गलत फायदा उठा रहे थे और बडे पैमाने पर जमीने हडप रहे थे. जिनके हित अब निश्चित रुप से प्रभावित होंगे. ऐसे में वहीं बडे-बडे लोग जनसामान्यों की भावनाओं को भडकाने का काम कर रहे है. साथ ही सीएम फडणवीस ने यह भी कहा कि, देश के 25 राज्यों में जो संशोधन सुझाए थे वे सभी संशोधन इस बिल में शामिल किए गए है. ऐसे में यदि विपक्षीय सदस्यों ने अपनी अंतरात्मा की आवाज पर फैसला किया तो वे निश्चित रुप से इस विधेयक के समर्थन में ही मतदान करेंगे.

Back to top button