* इस बार झोपडपट्टी में भी नहीं घुसा पानी
* प्रशासन ने दो किलोमीटर कराये नाले के चौडाईकरण से जनता को भारी राहत
धारणी/ दि.6 – धारणी के प्रभाग क्रमांक 8, 9 से गुजरने वाले नाला बारिश के मौसम में लबालब भर जाता था. जिसके कारण आसपडोस की बस्तियों में पानी घुसने के कारण भारी समस्या निर्माण होती थी. सामाजिक कार्यकर्ताओं की मांग व यहां की समस्या को देखते हुए नगर पंचायत के सीओ ने बारिश के ठिक मुहाने पर टिंगर्या से खार्या रोड तक पोकलैंड व जेसीबी के सहारे से 2 किलोमीटर नाले का चौडाईकरण किया. जिससे इस नाले की किस्मत ही पलट गई. इस बार मुसलाधार बारिश में भी नाले से सटे झापडपट्टी में पानी ही नहीं घुसा. बारिश में जो रास्ता पानी से लबालब डूब जाता था, उस रास्ते पर भर बारिश में वाहनों का यातायात दिखाई दिया. जिससे धारणी के इस प्रभागवासियों ने खुशी व्यक्त करते हुए नगर पंचायत प्रशासन व इस काम के लिए प्रयास करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं का भी आभार माना.
इस बारे में सीओ सोनोने ने बताया कि, नाले से सटी झोपडपट्टी में बारिश के मौसम में इस नाले की वजह से पानी घुस जाता था. प्रभाग के लोगों को इधर से उधर जाने में काफी दिक्कतें होती थी. थोडीसी ही बारिश में नाले में बाढ जैसे स्थिति निर्माण होती थी. इस वजह से अब नाले का चौडाईकरण करने के साथ ही नाले में कचरा फंसकर फिर से वहीं स्थिति निर्माण न हो इस दृष्टि से जाली लगाई जाएगी. फिलहाल नाले का चौडाईकरण किये जाने से ही दोनों प्रभागवासियों और रास्ते से आवागमन करने वाले लोगों ने राहत की सास ली. अब बारिश के मौसम में भी बगैर दिक्कत के यहां के लोग अपना काम निपटा सकते है. बस्ती में पानी नहीं घुसेगा, जिससे भारी नुकसानों से भी नागरिकों को राहत मिली है.