महाराष्ट्र में आघाडी का शानदार प्रदर्शन
मुंबई में शिवसेना ने जीती दो सीटे, एक पर भाजपा की जय
* अनिल देसाई, अरविंद सावंत, पीयूष गोयल की जीत की घोषणा बाकी
मुंबई /दि. 4- अपेक्षा के अनुसार महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी ने सत्तारुढ महायुति को लोकसभा चुनाव में कांटे की टक्कर दी है. समाचार लिखे जाने तक आघाडी के कई प्रमुख उम्मीदवार अपने प्रतिस्पर्धीयों से आगे चल रहे थे. महाराष्ट्र में दोपहर 4 बजे तक ताजा रुझान और नतीजो के अनुसार महाविकास आघाडी 29 सीटो पर आगे चल रही थी. कांग्रेस के उम्मीदवार 11, शिवसेना ठाकरे गट के 11 और राकांपा के 7 उम्मीदवार अपने प्रतिस्पर्धियों से आगे चल रहे थे. वहीं एनडीए में केवल भाजपा के 12, शिवसेना 5 और राकांपा अजीत पवार गट की मात्र 1 सीट पर बढत है. समाचार लिखे जाने तक भाजपा की प्रत्याशी स्मिता वाघ ने जलगांव से विजय प्राप्त कर ली थी. ऐसे ही रावेर से भाजपा प्रत्याशी रक्षा खडसे ने 3.88 लाख की अविजीत बढत ली थी.
मुंबई की 6 सीटो में से 2 सीटे शिवसेना ने जीत ली. उबाठा शिवसेना के अनिल देसाई दक्षिण मध्य मुंबई से शिंदे गट के राहुल शेवाले को पराजित करने में सफल रहे. दक्षिण मुंबई में ठाकरे गट के अरविंद सावंत ने शिंदे गट की यामिनी जाधव पर 54 हजार की लीड बना ली थी. उधर उत्तर मुंबई से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल विजयी रहे. गोयल के विजय की अधिकृत घोषणा दोपहर तक नहीं हो सकी थी. वे अपने प्रतिस्पर्धी कांग्रेस प्रत्यशी भूषण पाटिल से काफी आगे रहने की जानकारी ताजा रुझानो से मिल रही थी. इधर उत्तर मध्य मुंबई लोकसभा क्षेत्र में समाचार लिखे जाने तक भाजपा के उज्वल निकम अपने निकटतम प्रतिद्वंदी वर्षा गायकवाड से आगे चल रहे थे. उत्तर-पूर्व मुंबई में ठाकरे गट के संजय दीना पाटिल 18 हजार वोटो से आगे चल रहे थे. भाजपा के मिहीर कोटेचा पर उन्होंने बढत बनाई हुई थी. उत्तर-पश्चिम मुंबई में ठाकरे गट के अमोल कीर्तिकर और शिंदे गट शिवसेना के रविंद्र वायकर के बीच कांटे की टक्कर चल रही है.
* महाराष्ट्र दोपहर 4 बजे तक
एनडीए आघाडी
भाजपा – 12 कांग्रेस – 11
शिवसेना – 5 ठाकरे गट – 11
राकांपा – 1 शरद पवार गट – 7