अघोरी पूजा, अमरावती के 3 लोग कोल्हापुर में गिरफ्तार
बीमारी से पूरे परिवार को छूटकारा दिलाने का दावा

* पूर्व सैनिक और भोंदू बाबा भी गिरफ्त में
कोल्हापुर /दि.7- शाहूवाडी तहसील के खुटालवाडी में खोरी नामक खेत में अघोरी पूजा करते समय पुलिस ने दम्पति सहित 6 लोगों को दबोचा है. उनमें एक भोंदू बाबा, एक पूर्व सैनिक और अमरावती जिले के तीन लोगों का समावेश होने की खबर आ रही है. पुलिस ने मौके से अघोरी पूजन हेतु इस्तेमाल सामग्री और अन्य चीजे जब्त की है. जिसमें दो बाइक और एक कार शामिल है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि, पकडे गये आरोपियों में तुकाराम हरी किटे, स्वाती तुकाराम किटे (खुटालवाडी), अमरावती के आष्टी के रहने वाले संतोष लक्ष्मण वावरे और गजानन नगर अमरावती निवासी अविनाश मदन पवार, भोंदू बाबा बाबूराव खरात तथा गणपति महिपति कांबले शामिल है. इस बारे में अंमलदार प्रेमनाथ चौगुले ने शिकायत दर्ज की है.
पुलिस ने बताया कि, टोल फी नंबर 112 पर अज्ञात का कॉल आया. उसने बताया कि, खेत में अघोरी पूजा शुरु है. बांबवडे पुलिस को इसकी खबर की गई. फिर शाहुवाडी पुलिस का दल खोरी पहुंचा. जहां उन्होंने देखा कि, खेत में महिला सहित 5-6 लोग कुछ पूजा कर रहे हैं, जिसे अघोरी पूजा बताते हुए जादू टोने का दावा वहां से गुजरते लोगों ने किया.
पुलिस ने 6 लोगों को पकडा है. सामग्री जब्त करने के साथ कार क्रमांक एमएच-40/केआर-4960 और बाइक एमएच-14/ईटी-335 जब्त की गई. शाहुवाडी पुलिस ने महाराष्ट्र नरबली और अन्य अमानुष अनिष्ट अघोरी प्रथा, जादू टोना प्रतिबंधक कानून की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया. इस्पेक्टर विजय घेरडे आगे जांच कर रहे हैं.
* पांच दिन की थी पूजा
तुकाराम किटे भूतपूर्व फौजी है. वह लगातार 5 दिनों तक पूजा करने वाला था. रविवार से शुरु कोई पूजा गांव के लोगों को शंका न हो, इसके लिए उसने नानाविध तरीके अपनाएंं. वह खुटालवाडी गांव से न जाते हुए बोरीवडे, केकतवाडी से उक्त घटनास्थल पहुंचा. लगभग सुनसान खोरी के खेत में यह पूजा शुरु थी. केकतवाडी के लोगों को भगवा कपडे के भोंदू बाबा पर शंका हुई. दूसरे दिन इन लोगों ने अपनी शंका को सही पाया और मामला उजागर हुआ.