मलसूर/दि.18– पातूर तहसील अंतर्गत मलसूर में मंगलवार को घटे अग्नितांडव में 5 घर समेत 2 गोठे जलकर खाक हो गये. इस घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ. घटना के बाद घटनास्थल का पंचनामा किया गया. नुकसानग्रस्त किसानों को मदद देने की मांग की जा रही है.
इन दिनों मौसम का पारा 45 डिग्री पार हो गया है, ऐसे में बडे हुए तापमान के कारण सभी परेशान है, ऐसे में तहसील के मलसूर में भरी दोपहर आग लग गई. देखते ही देखते आग विकराल होती गई और 5 घर इस आग की चपेट में आ गये. इस आग में संदिप नारायण तायडे, किशोर नारायण तायडे, नंदा नारायण तायडे, गोविंदा सुखदेव राखोंडे, सकाराम सुखदेव राखोंडे के घर व पुरुषोत्तम तायडे व रमेश लाखोंडे के गोठे में आग फैलकर नुकसान हुआ. इस घटना में किसी भी प्रकार की जिवित हानी नहीं हुई. ग्रामवासियों ने समय रहते गोठे में बंधे जानवर, घरों में फंसे नागरिक व वस्तुओं को बाहर निकाला. लेकिन घर में रखा अनाज, कपडे व अन्य साहित्य इस आग में खाक हो गये. नुकसानग्रस्त किसानों को मुआवजा देने की मांग तहसीलदार से की गई है.