अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मंत्रीमंडल बैठक में राजी नाराजी और गुफ्तगू

विभागों में हस्तक्षेप से कई खफा

* सीएम ने भी जताई नाराजगी
मुंबई/ दि. 12- शिंदे सेना के मंत्रियों की नाराजगी की प्रति छाया मंगलवार को राज्य कैबिनेट बैठक में दिखाई दी. विषय पत्रिका के मुद्दों के बाद सभी सचिवों को कक्ष से बाहर भेजकर 15 मिनट बंद दरवाजा चर्चा किए जाने की जानकारी मिल रही है. सूत्रों ने बताया कि शिंदे सेना के मंत्री अपने विभागों में हस्तक्षेप को लेकर खफा है.
सूत्रों की माने तो परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक और उद्योग मंत्री उदय सामंत ने इस बात की शिकायत बैठक में की. सामंत ने उद्योग विभाग के सचिव और एमआयडीसी के सीईयो के प्रति नाराजगी व्यक्त की. उसी प्रकार आपदा प्रबंधन प्राधिकरण पर एकनाथ शिंदे की नियुक्ति नहीं होने का विषय भी उपस्थित हुआ था.
जिला विकास पर प्रशासन की देखरेख के लिए सीएम फडणवीस ने प्रत्येक जिले हेतु पालक सचिव नियुक्त किए हैं. यह पालक सचिव जिले के दौरे पर नहीं जाते. यह बात नोट की गई. मुख्यमंत्री फडणवीस ने इस पर नाखुशी जताई. मुख्य सचिव सुजाता सौनिक थाने जिले की पालक सचिव है. उन्होंने जिले का दौरा किया. अन्य पालक सचिव से भी संबंधित जिले का दौरा करने के निर्देश सीएम फडणवीस ने दिए.

Back to top button