अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सीएम शिंदे के पक्ष में आगे आए अजीत पवार

शिंदे को शिवसेना का प्रमुख बताकर की तारीफ

* 50 खोके वाले सवाल पर भी दिया जवाब
मुंबई/दि.5- राज्य में वर्ष 2019 के बाद काफी राजनीतिक उठापटक दिखाई दी. जिसके तहत ताजा उठापटक यह रही कि गत वर्ष शिंदे गुट ने शिवसेना में बगावत करने के बाद भाजपा से हाथ मिलाकर अपनी सरकार बनाई. वहीं निर्वाचन आयोग ने भी शिंदे गुट को ही शिवसेना की पार्र्टी का नाम धनुष्यबाण चुनावी चिन्ह देने का निर्णय दिया था. ऐसे में अब शिवसेना के खाते में रहने वाली रकम किसे मिलेगी, यह सवाल पैदा हुआ है. जिसे लेकर सीएम शिंदे ने विधानसभा में एक पत्र दिखाते हुए उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा था. साथ ही सदन के बाहर पत्रकारों के सवालों का भी जवाब दिया. इस समय उक्त पत्र के संदर्भ में पत्रकारों व्दारा शिंदेे से पूछे गए सवालों का जवाब डेप्यूटी सीएम व राकांपा नेता अजीत पवार व्दारा दिया गया. साथ ही अजीत पवार ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का उल्लेख शिवसेना प्रमुख के तौर पर भी किया. साथ ही 50 करोड रुपयों से संबंधित पत्र पर अपने विचार रखते हुए सीएम शिंदे के पक्ष में जवाब दिया. जिसे लेकर अब अच्छीखासी राजनीतिक चर्चा शुरु हो गई है.
इस समय डेप्युटी सीमए व राकांपा नेता आजीत पवार ने कहा कि 50 करोड रुपए से संबंधित उक्त पद सुभाष देसाई व अनिल देसाई ने शिवसेना के लेटरपैड पर लिखा था. जिस पर पार्टी के चुनावी चिन्ह का भी प्रयोग किया गया था. जबकि पार्टी के नाम और चुनावी चिन्ह की जिम्मेदारी चुनावी आयोग ने सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को सौंपा है. उस पत्र में कहा गया था कि कुछ रकम डिपॉजीट की गई थी. जो ट्रांसफर की जानी चाहिए. जिसमें शिवसेना के प्रमुख होने के नाते सीएम शिंदे ने बिना कोई नानुकुर किए उक्त रकम ट्रांसफर कर दी थी. हालांकि उन्हें इस मामले की गहराई में नहीं जाना है. विशेष यह रहा कि अजीत पवार व्दारा जवाब दिए जाने की शुरुआत करते ही सीएम एकनाथ शिंदे शांत बैठ गए और अजीत पवार का जवाब खत्म होने के बाद सीएम शिंदे व्दारा स्पष्टीकरण दिया. परंतु शिवसेना से संंबंधित प्रश्न पर राकांपा नेता अजीत पवार व्दारा जवाब दिए जाने को लेकर अच्छीखासी राजनीतिक चर्चा चल रही है.

Related Articles

Back to top button