अन्य शहरदेश दुनियामहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमित शाह से नहीं मिल पाए अजीत पवार

आज हो सकती भेंट - तटकरे

दिल्ली/ दि. 3- देश के गृह मंत्री अमित शाह से मिलने सोमवार शाम यहां पहुंचे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार शाह से भेंट नहीं कर पाए. शाह चंडीगढ चले गये थे. इस बीच राकांपा सांसद सुनील तटकरे ने स्पष्ट किया कि मंगलवार को दोनों नेताओं के बीच भेंट हो सकती है. यह मुलाकात शाम को होने की जानकारी उन्होंने दी.
बता दें कि महाराष्ट्र में सत्ता स्थापना को लेकर कथित गतिरोध चल रहा है. कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तबियत ठीक नहीं होने से गृह जिले में आराम कर रहे हैं. इस बीच बीजेपी विधायक दल की कल मुंबई में विधानमंडल में नेता चुनने के लिए बैठक होने वाली है.
उधर राकांपा नेता तटकरे ने यह भी दावा किया कि अजीत पवार केवल अमित शाह से मिलने के वास्ते दिल्ली नहीं आए. अन्य भी काम है. अजीत पवार अपने निजी कार्य निपटाने के बाद शाम को संभव हुआ तो अमित शाह से मुलाकात करेंगे. तटकरें ने कहा कि राकांपा को कौन से विभाग मिलेंगे. इस पर अभी चर्चा नहीं हुई है.

Back to top button