अजीत पवार ने हगवणे पिता-पुत्र को निकाला पार्टी से

वैष्णवी हगवणे की आत्महत्या के बाद लिया निर्णय

मुंबई /दि.22- अजीत पवार गुट वाली राकांपा के नेता राजेंद्र हगवणे की बहु व शशांक हगवणे की पत्नी वैष्णवी ने विगत 16 मई को आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद वैष्णवी के परिजनों ने आरोप लगाया कि, हगवणे परिवार द्वारा दहेज की मांग को लेकर वैष्णवी के साथ शारीरिक व मानसिक प्रताडना की जाती थी. यह मामला इस समय समूचे राज्य में सनसनी बना हुआ है. जिसे लेकर राकांपा नेता व डेप्युटी सीएम अजीत पवार पर भी निशाना साधा जा रहा है. जिसके चलते डेप्युटी सीएम अजीत पवार ने आज पहली बार इस मामले पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, राजेंद्र हगवणे उनकी पार्टी में कोई पदाधिकारी नहीं है और यदि वह उनकी पार्टी का प्राथमिक सदस्य भी होगा तो मान लिया जाएगी. उन्होंने आज ही राजेंद्र हगवणे को अपनी पार्टी से निकाल दिया है, क्योंकि उन्हें ऐसे नालायक लोगों की कोई जरुरत नहीं है.
इसके साथ ही डेप्युटी सीएम अजीत पवार ने यह भी कहा कि, इस मामले की आड लेकर उनकी और उनकी पार्टी की बदनामी नहीं की जानी चाहिए. क्योंकि, यह मामला सामने आते ही सरकार के तौर पर हम जो कुछ कर सकते थे, वह कबकुछ हमने किया है. यदि उनकी पार्टी के किसी सदस्य द्वारा व्यक्तिगत स्तर पर कोई गलत कृत्य किया जाता है, तो इस बात से सीधे उनका व उनकी पार्टी का संबंध नहीं जोडा जा सकता. क्योंकि हम किसी के गलत कृत्य का समर्थन नहीं करते, बल्कि खुद ही पुलिस को बताते है कि, इसकी टायर में फंसाकर पिटाई की जाए.

Back to top button