मुंबई /दि.13- अजित पवार एक ऐसे व्यक्ति है, जो अंदर और बाहर से एक है तथा जो उनके मन में रहता है, उसे वे किसी के भी समक्ष मुंह पर साफ-साफ बोल देते है. साथ ही उन्हें किसी भी बात को लेकर नौटंकी करना बिल्कुल भी नहीं आता. इस आशय का प्रतिपादन राकांपा नेता हसन मुश्रीफ द्वारा किया गया. अजित पवार के इस समय बीमार रहने के चलते पूछे गए सवाल पर मीडिया के साथ बातचीत में हसन मुश्रीफ ने कहा कि, अजित पवार को सच में डेंगू हुआ था. खुद हमने 2 से 3 बार उनके देवगिरी बंगले पर बैठक की थी और उस समय वे बीमार थे. अजित पवार ने आज तक अपने जीवन में कभी किसी बात को लेकर कोई नाटक नहीं किया. बल्कि वे हर बार बेहद साफ अंदाज में कहते है.
इसके अलावा अजित पवार गुट द्वारा निर्वाचन आयोग के समक्ष झूठे प्रतिज्ञापत्र पेश किए जाने को लेकर शरद पवार गुट की ओर से लगाए गए आरोपों पर जवाब देते हुए हसन मुश्रीफ ने कहा कि, प्रतिज्ञापत्र सही है अथवा झूठे है. यह तय करने का अधिकार किसी राजनीतिक दल को नहीं, बल्कि निर्वाचन आयोग को है और निर्वाचन आयोग ही हमारे द्वारा भेजे गए प्रतिज्ञापत्रों की सत्यता को प्रमाणित करेगा.