4 माह के भीतर जेल में होंगे अजित पवार
पूर्व सांसद शालिनी पाटिल ने किया बडा दावा
* शिंदे नहीं, फडणवीस के अगला सीएम होने की बात भी कही
मुंबई/दि.26- वर्ष 2024 के विधानसभा चुनाव के समय राकांपा नेता अजित पवार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की रेस में रहेंगे. ऐसी चर्चा विगत कुछ समय से चल रही है. जिस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वसंतदादा पाटिल की पत्नी एवं पूर्व सांसद शालिनी पाटिल ने कहा कि, जेल में रहने वाले व्यक्ति को चुनाव लडने की अनुमति नहीं रहती और अगले 4 माह के भीतर अजित पवार जेल में रहेंगे. जिसके चलते उनके मुख्यमंत्री बनने की कोई संभावना नहीं है. इसके साथ ही शालिनी पाटिल ने यह भी कहा कि अगली बार एकनाथ शिंदे भी मुख्यमंत्री पद की रेस में नहीं रहेंगे. क्योंकि वे केवल शिवसेना व बालासाहब ठाकरे के नाम पर चुनकर आये थे और उन्होंने सत्ता के लिए पाला बदला था, जबकि हकीकत यह है कि, एकनाथ शिंदे सरकार चलाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुए है. ऐसे में देवेंद्र फडणवीस ही अगली बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगे.
उल्लेखनीय है कि, अजित पवार ने जब से अपने समर्थक विधायकों के साथ राकांपा में बगावत की है और अपना अलग गुट बनाकर राज्य सरकार में शामिल हुए है, तब से पूर्व सांसद शालिनी पाटिल द्वारा उन पर लगातार निशाना साधा जा रहा है. इसके तहत जहां एक ओर शालिनी पाटिल ने आगामी 4 माह के भीतर अजित पवार के जेल जाने की संभावना जताई है. वहीं यह विश्वास भी जताया कि, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टि का नाम और चुनावी चिन्ह भी शरद पवार को ही मिलेगा. इसके अलावा सीएम शिंदे को महाराष्ट्र का अब तक का सबसे नाकाम मुख्यमंत्री बताते हुए शालिनी पाटिल ने यह भी बताया कि, महाराष्ट्र से जुडे विभिन्न समस्याओं व मुद्दों को हल करने में सीएम शिंदे पूरी तरह से असफल साबित हुए है. साथ ही उनकी दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों के सामने भी कोई पूछ परख नहीं है.