अजीत पवार की राकांपा करेगी बडा विस्तार
दिल्ली में भी लडेगी चुनाव, प्रफुल्ल पटेल ने की घोषणा
मुंबई /दि.28- अजीत पवार गुट वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को महाराष्ट्र सहित नागालैंड व झारखंड राज्यों में प्रादेशिक दलों के तौर पर मान्यता प्राप्त हुई है. जिससे उत्साहित होकर राकांपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने घोषणा की है कि, राकांपा को एक बार फिर राष्ट्रीय पार्टी के तौर पर सक्षम व सफल बनाने हेतु पार्टी का बडे पैमाने पर विस्तार किया जाएगा. जिसके लिए पहले चरण के तहत दिल्ली में चुनाव लडा जाएगा और वीरेंद्रसिंह के नेतृत्व में दिल्ली राज्य में भी पार्टी द्वारा अपना खाता खोला जाएगा.
बता दें कि, कुछ वर्ष पूर्व निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय दल के तौर पर मान्यता खारिज कर दी गई. जिसे दोबारा हासिल करने हेतु अब अजीत पवार के नेतृत्व में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रयासशील है. वहीं अपने प्रदर्शन के दम पर राकांपा ने महाराष्ट्र सहित नागालैंड व झारखंड जैसे राज्यों में प्रादेशिक दल के तौर पर निर्वाचन आयोग की मान्यता प्राप्त की है. हालिया संपन्न महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अजीत पवार गुट वाली राकांपा ने 58.10 लाख वोट लेकर 41 सीटें जीती है. वहीं शरद पवार गुट वाली राकांपा ने 72.80 लाख वोट हासिल करने के बावजूद केवल 10 सीटें ही जीती. राकांपा के दोनों गुटों के बीच 39 सीटों पर आमने-सामने भिडंत हुई. जिसमें से अजीत पवार गुट वाली राकांपा ने 33 सीटें जीती है. वहीं लोकसभा चुनाव में अजीत पवार गुट को 20.50 लाख तथा शरद पवार गुट को 58.50 लाख वोट मिले थे.