अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

24 घंटे के भीतर अजीत पवार का ‘यू टर्न’

गौतम अदानी के साथ बैठक होने से किया इंकार

* अजीत के बयान की वजह से मचा था हडकंप
मुंबई/दि. 13 – गत रोज राकांपा नेता व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने एक टीवी न्यूज चैनल को दिए गए साक्षात्कार में कहा था कि, वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव पश्चात भाजपा व राकांपा की सरकार स्थापित करने हेतु हुई बैठक में उद्योगपति गौतम अदानी भी उपस्थित थे. जिसके बाद राज्य की राजनीति में अच्छी-खासी खलबली मच गई थी और विपक्ष द्वारा यह सवाल उठाया जाने लगा कि, राज्य की सत्ता कौन संभालेगा, यह अब उद्योजकों द्वारा तय किया जाएगा क्या? जिसके चलते अब अजीत पवार ने अपने बयान से यू टर्न मारते हुए उस बैठक में गौतम अदानी के भी उपस्थित रहने को लेकर इंकार कर दिया है. वहीं दूसरी ओर भाजपा द्वारा दावा किया गया है कि, अजीत पवार जिस बैठक के बारे में बात कर रहे है. वह बैठक वर्ष 2019 में नहीं बल्कि 2017 में हुई थी. इसके साथ ही राकांपा नेत्री सुप्रीया सुले ने इस मामले को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, वे ऐसी किसी बैठक का हिस्सा नहीं थी और उन्हें ऐसी किसी बैठक के बारे में कोई जानकारी भी नहीं है. बल्कि फडणवीस व अजीत पवार द्वारा वर्ष 2019 में सुबह-सुबह ली गई शपथ के समय तो वे अपने घर पर सो रही थी.
बता दें कि, गत रोज अजीत पवार ने अपने साक्षात्कार में कहा था कि, वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव पश्चात राकांपा व भाजपा के गठजोड हेतु कुल पांच बैठके हुई थी और उन बैठकों में भाजपा नेता अमित शाह व देवेंद्र फडणवीस तथा राकांपा नेता शरद पवार व प्रफुल पटेल सहित वे खुद और उद्योजक गौतम अदानी उपस्थित थे. इसी बैठक में राकांपा द्वारा भाजपा के साथ जाने की चर्चा करते हुए सबकुछ तय किया गया था. लेकिन उस घटना की पूरी जिम्मेदारी केवल उनके अकेले के कंधे पर आई. जिसे स्वीकार करते हुए उन्होंने अन्यों को सुरक्षित किया था.

Related Articles

Back to top button