अकोलाअन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

अकोला का साहिल इंगले फ्रांस रवाना

कांस में चयन हुआ है लघु फिल्म का

* ‘अ डॉल मेड अप ऑफ क्ले’
अकोला/दि.7 – अकोला के युवक द्वारा बनाई गई लघु फिल्म ‘अ डॉल मेड अप ऑफ क्ले’ का विश्व विख्यात कांस फिल्म महोत्सव में चयन हुआ है. भारत से कांस के लिए चयनित यह एकमात्र फिल्म है. साहिल इंगले आज फ्रांस के लिए रवाना हुआ. उन्होंने कहा कि, बगैर किसी आर्थिक सहायता के यह फिल्म वे पूरी कर पाये. उन्होंने कहा कि, अत्यल्प साधनों से भी फिल्म निर्माण किया जा सकता है. जहां चाह वहां राह. इन शब्दों में साहिल ने अपनी प्रतिक्रिया दी.
साहिल इंगले केंद्र सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय अंतर्गत कोलकाता स्थित सत्यजीत रे फिल्म एण्ड टेलिविजन संस्थान में स्नातकोत्तर पदवी प्राप्त कर रहा है. बंगाली भाषा के साथ ही नयजेरिया की यूरोबा भाषा में यह फिल्म तैयार की गई है. जिसे युवा छात्र कोकोब गब्रवारिया टेस्फे ने निर्देशित किया है.
साहिल ने बताया कि, एक नायजेरियन युवा खिलाडी भारत में फुटबॉलर के रुप में पहचान बनाने पिता की खेती बेच देता है. उसके स्वप्न साकार होने में आने वाली बाधाओं और उसके प्रयत्नों पर आधारित यह लघु फिल्म है. फिल्मांकन में संस्थान के संसाधन का उपयोग किया गया. साहिल इंगले ने पुणे विश्व पुणे विश्व विद्यालय से जनसंज्ञापन विषय में उपाधी प्राप्त की. साहिल की फिल्म की चयन 2700 से अधिक फिल्मों, लघु फिल्मों में से किया गया. केवल 16 फिल्मों का सिलेक्शन हुआ है.

Back to top button