मध्यप्रदेश में भी भारत-पाक तनाव के चलते अलर्ट
बैतूल में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, इंदौर में सभी आयोजनों पर रोक, पूरे ग्वालियर में लगेंगे सायरन

भोपाल/दि.9 – भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात के बीच मध्यप्रदेश में भी अलर्ट जारी किया गया है. इंदौर में बिना अनुमति सभी तरह के आयोजन बैन कर दिए गए हैं. पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार ने गुरुवार को इसका आदेश जारी किया, जो 4 जुलाई 2025 तक लागू रहेगा. बैतूल में पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है. अति आवश्यक स्थितियों में वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति से छुट्टी मिलेगी.
भोपाल में शुक्रवार सुबह लोगों ने बड़े तालाब किनारे बोट क्लब पर खड़े सुदर्शन चक्र टैंक पर चढ़कर तिरंगा फहराया. वंदे मातरम के नारे लगाए. उन्होंने कहा- अब समय आ गया है कि आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जाए. भारत की सेना लगातार जवाब दे रही है. जल्द ही पाकिस्तान का नाम तक नहीं बचेगा.
इससे पहले ग्वालियर में प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट के निर्देश के बाद कमिश्नर मनोज खत्री ने शहर के सभी 66 वार्डों की मैपिंग कर पर्याप्त सायरन लगवाने के निर्देश दिए हैं. कमिश्नर ने कहा- ऐसी व्यवस्था बनाएं, जिससे पूरे शहर को सचेत करने के लिए एक संकेत पर सभी सायरन बजें.
उधर, इंदौर ट्रक ऑपरेटर्स एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर सेना के ट्रांसपोर्ट के लिए अपने ट्रक उपलब्ध कराने की पहल की है. एसोसिएशन ने इस संबंध में 8 मई को पत्र जारी किया है. संगठन के अध्यक्ष सीएल मुकाती का कहना है कि प्रदेश के साढ़े सात लाख ट्रक सेना के परिवहन के लिए तैयार हैं.
* इंदौर पुलिस कमिश्नर ने जारी किया आदेश
इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोषकुमार सिंह ने भारतीय नागरिक संहिता की धारा 163 के तहत आदेश जारी किया है. आदेश का उल्लंघन करने वालों पर भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी.