अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सभी 12 नाम को मिलनी थी मंजूरी

अजित पवार का कहना

* मामला राज्यपाल नियुक्त एमएलसी का
मुंबई/दि.15- उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि राज्यपाल के पास 12 विधायकों की नियुक्ती का मामला कई वर्षो से प्रलंबित था. उन्हें सभी 12 नाम भेजे गए थे. सभी नामों को मंजूरी मिलनी चाहिए थी. राज्यपाल ने 7 नामों पर मोहर लगाई. बचे 5 नाम के बारे में राज्यपाल से भेंट के समय अनुरोध करने की बात अजीत पवार ने कही. उल्लेखनीय हैं कि राज्य पाल ने मनोनीत विधान परिषद सदस्य के 7 नाम मंजूर किए. आज दोपहर 12 बजे विधान परिषद उपसभापति डॉ. नीलम गोर्‍हे ने नये सदस्यों को शपथ भी दिलाई.
राज्यपाल राधाकृष्णन ने भाजपा के तीन चित्रा वाघ, विक्रांत पाटील, धर्मगुरु बाबूसिंग महाराज राठौड, शिवसेना शिंदे गट के हेमंत पाटील और डॉ. मनीषा कायंदे एवं राकांपा अजित पवार से पंकज भुजबल तथा इद्रीस नायकवाडी को मनोनीत किया है. महीनों से यह मामला प्रलंबित था. हाईकोर्ट ने इस बारे में हस्तक्षेप करने से मना कर दिया था.

Related Articles

Back to top button