संजय खोडके सहित पांचों प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित
अब केवल अधिकृत घोषणा की औपचारिकता बाकी

* पांच सीटों हेतु दाखिल हुए थे 6 नामांकन, 5 नामांकन पाए गए वैध
* एक निर्दलीय प्रत्याशी का नामांकन हुआ खारिज, पांचों का निर्वाचन तय
मुंबई/दि.18 – महाराष्ट्र विधान परिषद की रिक्त रहनेवाली पांच सीटों हेतु कराया जा रहा उपचुनाव अब पूरी तरह से निर्विरोध होने के स्पष्ट संकेत सामने आए है. पांच सीटों के लिए होनेवाले चुनाव में 6 प्रत्याशियों द्वारा अपने नामांकन दायर किए गए थे. जिसमें से एक निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा प्रस्तुत किए गए नामांकन को विधायकों का समर्थनवाला पत्र और नोटरी नहीं रहने के चलते रद्द कर दिया गया. ऐसे में अब 5 सीटों के लिए मैदान में 5 प्रत्याशी ही है. जिनमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके का भी समावेश है और अब खोडके सहित पांचों प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन पूरी तरह से तय है. हालांकि, नामांकन प्रक्रिया के तहत आगामी 20 मार्च तक नामांकन पीछे लेने हेतु समय दिया गया है. ऐसे में 20 मार्च के बाद ही निर्वाचन अधिकारी द्वारा मैदान में रहनेवाले प्रत्याशियों के निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की जाएगी, ऐसी जानकारी सामने आई है.
बता दें कि, विधानसभा सदस्यों के प्रतिनिधि के तौर पर विधान परिषद में भेजे जानेवाले सदस्यों की 5 सीटें रिक्त रहने के चलते निर्वाचन आयोग द्वारा 27 मार्च को इन 5 सीटों के लिए चुनाव कराए जाने की घोषणा की गई थी. जिसके चलते राज्य की सत्ताधारी महायुति के तहत भाजपा ने 3 तथा शिंदे गुट वाली शिवसेना व अजीत पवार गुट वाली राकांपा ने एक-एक प्रत्याशी के नाम घोषित किए थे. जिसके तहत भाजपा की ओर से संदीप जोशी, संजय केनेकर व दादाराव केचे, अजीत पवार गुट वाली राकांपा की ओर से संजय खोडके एवं शिंदे गुट वाली शिवसेना की ओर से चंद्रकांत रघुवंशी को प्रत्याशी घोषित किया गया था. जिन्होंने कल नामांकन दायर करने के अंतिम दिन आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने नामांकन प्रस्तुत किए थे. वहीं एक निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा भी अपना नामांकन पेश किया गया था. लेकिन इस निर्दलीय प्रत्याशी के नामांकन के साथ विधायकों का समर्थन पत्र व नोटरी संबंधी दस्तावेज नहीं था, जिसके चलते इस प्रत्याशी के नामांकन को निर्वाचन अधिकारी द्वारा खारिज कर दिया गया. ऐसे में अब 5 सीटों के लिए मैदान में केवल 5 ही प्रत्याशी है. जिसके चलते विधान परिषद की 5 सीटों हेतु होनेवाला चुनाव पूरी तरह से निर्विरोध हो गया है. हालांकि इसकी अधिकारिक घोषणा 20 मार्च को नामांकन वापिस लेने की अवधि समाप्त होने के बाद की जाएगी.