हमारे सभी विधायक हमारे ही साथ, तूम अपने सांसद संभालों
शिंदे गुट के नेता गुलाबराव पाटिल ने ठाकरे गुट पर कसा तंज
मुंबई/दि.8 – शिवसेना उबाठा के नेताओं द्वारा आये दिन उठते बैठते यह दावा किया जाता है कि, शिंदे गुट के फलां-फलां विधायक उनके संपर्क में है और राज्य की महायुतिसरकार बस एक-दो दिन में गिरने वाली है, लेकिन विगत ढाई वर्षों के दौरान ऐसी स्थिति एक बार भी नहीं बनी, क्योंकि शिंदे गुट के सभी विधायक सीएम शिंदे के नेतृत्व में पूरी तरह से एकजूट है. वहीं अब ठाकरे गुट के कुछ सांसद हमारे संपर्क में है. इस आशय का दावा करते हुए शिंदे गुट वाली शिवसेना के नेता गुलाबराव पाटिल ने तंज कसा कि, कुछ लोगों के पास भीड में सांप छोडकर मजा देखने के अलावा अन्य कोई काम नहीं है. नहीं हम लोग ऐसे सांपों को पकडना अच्छी तरह से जानते है. ऐसे में अब गुलाबराव पाटिल के बयान को लेकर राजनीतिक कयास लगाये जाने लगे है.
इसके साथ शिंदे गुट के नेता गुलाबराव पाटिल ने यह भी कहा कि, राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोकसभा चुनाव में भाजपा सहित एनडीए को मिली हार की नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए इस्तीफा देने की पेशकश की है. लेकिन इस्तीफा देना कोई पर्याय नहीं है. बल्कि हार के कारणों पर चिंता की जानी चाहिए.