अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सरकार बनाने में सभी दलों की सहमति रहेगी शामिल

सत्ता स्थापना में हो रही देरी पर बोले चंद्रशेखर बावनकुले

* किस दल को कितने मंत्री पद देने है, इस पर चल रहा विचार
मुंबई/दि.27 – राज्य की जनता ने महायुति को स्पष्ट बहुमत दिया है, ऐसे में महायुति की सरकार बनना तय है. परंतु महायुति में 3 प्रमुख दलों सहित अन्य कुछ घटक दल भी शामिल है. ऐसे में कैबिनेट का फार्मूला क्या होगा. किस दल को कितने व कौन से मंत्री पद दिये जाएंगे तथा किस जिले का पालकमंत्री किसे बनाया जाये, जैसे कई सवालों को लेकर इस समय महायुति में विचार विमर्श चल रहा है. इसी वजह के चलते सरकार का गठन होने में थोडा विलंब हो रहा है. लेकिन महायुति में शामिल सभी दलों की सहमति के साथ महाराष्ट्र में जल्द ही नई सरकार का गठन किया जाएगा. इस आशय का प्रतिपादन भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले द्वारा किया गया.
आज बुलाई गई पत्रवार्ता में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने यह भी कहा कि, सरकार बनाते समय सभी घटकदलों के साथ पूरा न्याय किया जाएगा और सभी की सहमति के साथ महाराष्ट्र को एक बेहद महबूत सरकार दी जाएगी. यहीं वजह है कि, केवल मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री का नाम तय कर शपथ ग्रहण समारोह के लिए महायुति द्वारा कोई जल्दबाजी नहीं की जा रही. इसके साथ ही बावनकुले ने यह भी कहा कि, मुख्यमंत्री पद को लेकर ही तीनों घटक दलों की सहमति के साथ ही जल्द ही अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा.

Back to top button