अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मॉनिंग वॉक व व्यायाम के साथ ही घर के दरवाजे व खिडकी भी करो बंद

मुंबई में बढता प्रदूषण अब पहुंचा खतरनाक स्तर पर

* स्वास्थ्य विभाग गठित करेगा टास्क फोर्स, गाइडलाइन जारी
मुंबई/दि.8 – मुंबई महानगर क्षेत्र में लगातार बढता प्रदूषण अब अपने खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. जिसकी वजह से आम मुंबईकरों के दैनंदिन व्यवसाय पर ही तमाम तरह के प्रतिबंध लगने वाली स्थिति बन गई है और स्वास्थ्य विभाग को टास्ट फोर्सगठित करने के निर्देश स्वास्थ्य आयुक्त द्वारा दिए गए है. साथ ही आम नागरिकों को लगातार बढते प्रदूषण के बीच अपना स्वास्थ्य संभालने हेतु मॉर्निंग वॉक के साथ ही खुले में व्यायाम करने व दौडने जैसी गतिविधियों को फिलहाल कुछ समय के लिए रोक देने तथा सुबह व शाम के वक्त घर के दरवाजे व खिडकियों को बंद रखने हेतु कहा गया है.
जानकारी के मुताबिक मुंबई महानगर क्षेत्र के मुंबई, ठाणे व नवी मुंबई सहित पनवेल, कल्याण-डोंबीवली, भिंवडी, उल्हासनगर, मिरा-भाईंदर एवं वसई-वीरा महानगरपालिकाओं ने कडे उपायों पर काम करना शुरु कर दिया है. इसके तहत मुंबई महानगरपालिका ने 24 वार्ड में अब तक 95 विशेष पथक स्थापित किए है. जो हर तरह के निर्माणकार्य पर नजर रखे हुए है. साथ ही चेतावनी जारी की गई है कि, राज्य में फिलहाल जिस तरह का मौसम व वातावरण है वह बुजुर्ग नागरिकों, 5 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बीमार व्यक्तियों, यातायात पुलिस कर्मियों, सफाई कामगारों, रिक्षा चालकों व फेरिवालों के लिए कुछ हद तक हानिकारक है और योग्य सावधानी नहीं बरतने पर ऐसे लोगों की मौत भी हो सकती है.

Related Articles

Back to top button