अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

अमर काले अभी महाराष्ट्र सदन में

अलाट नहीं हुआ बंगला

* शरद पवार का ऑफर ठुकराया
वर्धा/ दि. 4- जिले के नवनिर्वाचित सांसद अमर काले अभी नये सांसदों को बंगले अलाट नहीं होने से दिल्ली में महाराष्ट्र सदन में निवास कर रहे हैं. उन्होंने राकांपा सर्वेसर्वा शरद पवार की एक अन्य निवास की ऑफर विनम्रता से अस्वीकार कर दी. सांसद काले को शरद पवार द्बारा ऑफर किए जाने के पीछे पवार- शिंदे परिवार के मधुर संबंध हैं. अमर काले यह शिंदे के जवाई हैं.
पवार और शिंदे परिवार का घनिष्ठ संबंध रहा हैं. केंद्र में 14 वर्षो तक कृषि मंत्री रहे. शिंदे के सुपुत्र अशोक शिंदे हैं. 40 वर्षो से दोनों परिवारों में आना जाना हैं. अण्णासाहब शिंदे प्रतिष्ठान का कामकाज ट्रस्टी के रूप में शरद पवार ही देखते हैं. अमर काले की पत्नी मयूरा काले, पवार परिवार में बेटी के समान रहती आयी हैं. वे स्वयं कहती है कि दादाजी के दौर से ही उनका घरेलू संबंध रहा हैं. शिंदे प्रतिष्ठान ने मयूरा काले के आर्वी स्थित बचत गटों को सहर्ष सहायता की हैं. ऐसा गहरा स्नेह होेने से शरद पवार और अमर काले का रिश्ता ससुर जवाई का बताया जाता है. इसी अपनत्व के कारण पवार ने सांसद काले को अपना बंगला रहने के लिए ऑफर किया था.

Back to top button