मुंबई/ दि. 12 – वंचित बहुजन आघाडी के सर्वेसर्वा प्रकाश आंबेडकर ने मराठा आरक्षण पर आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल की भूमिका का समर्थन कर दिया. जिससे प्रदेश में राजनीति जानकारों को अचरज हो रहा हैं. बहरहाल आंबेडकर ने कहा कि भुजबल को पहले मंत्री पद का इस्तीफा देना चाहिए. तभी हम उनका नेतृत्व मान्य करेंगे. एक तरफ मंत्री मंडल में रहना और दूसरी तरफ ओबीसी के पक्ष में रहना, यह नहीं चलेगा. भुजबल को आबीसी के लिए अपना इस्तीफा दे देना चाहिए.
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन 16 या 17 फरवरी को विशेष सत्र बुलाकर मराठा समाज को आरक्षण व्यवस्था लागू करने के प्रयास में हैं. मनोज जरांगे पाटिल एक बार फिर भूख हडताल शुरू कर चुके है.