पाकिस्तान के लाहौर और पंजाब को तुरंत छोडें अमरीकी नागरिक
ट्रम्प प्रशासन ने जारी की एडवायझरी

नई दिल्ली/दि.8 – भारत ने पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का भले ही 6-7 मई की रात बदला ले लिया हो, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर को अभी खत्म करने का ऐलान नहीं किया है. इससे पाकिस्तान में दहशत कायम है. पाकिस्तान एलओसी पर लगातार फायरिंग कर रहा है. जिसके चलते दोनों देशों के सीमावर्ती इलाकों में तनाव एवं दहशत का माहौल है. जिसे ध्यान में रखते हुए अमरीकी राष्ट्रपति ड्रोनाल्ड ट्रम्प के प्रशासन की ओर से पाकिस्तान के लाहौर एवं पंजाब क्षेत्र में रहनेवाले अमरीकन नागरिकों से तुरंत इन दोनों इलाकों को छोड दिए जाने की एडवायजरी जारी की है. ट्रम्प प्रशासन द्वारा पाकिस्तान के पंजाब व लाहौर में इस समय मौजूद अमरीकी नागरिकों से तुुरंत सुरक्षित स्थानों पर स्थलांतरीत हो जाने के लिए कहा गया है.
बता दें कि, गुरुवार को भी पाकिस्तान ने एलओसी पर गोले और मोर्टार दागे. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. अधिकांश लोग सीमावर्ती इलाकों को गुरुवार को छोड़कर सुरक्षित ठिकानों पर चले गए हैं. इससे पहले 6-7 मई की रात भारत ने मिसाइल हमले में पाकिस्तान में हाफिज सईद, मसूद अजहर के आतंकी ठिकानों को भी ध्वस्त कर दिया है. लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी ठिकानों पर भीषण बमबारी से पाकिस्तान में हाहाकार मचा है. पाकिस्तान भारत से इस हमले का बदला लेने की धमकी दे रहा है. इधर भारतीय सेना भी पाकिस्तान को जवाब देने के लिए तैयार है. इन तमाम हालातों को देखते हुए अमरीकी राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जहां एक ओर भारत की कार्रवाई को पूरी तरह से उचित ठहराया गया, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान में मौजूद अपने नागरिकों से तुरंत पंजाब व लाहौर जैसे इलाकों को छोड देने हेतु कहा.