पेपर विक्रेता से विधान परिषद प्रत्याशी तक अमित गोरखे का सफर
फडणवीस के कट्टर समर्थक के तौर पर है पहचान
पिंपरी/दि.2 – भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा महाराष्ट्र विधान परिषद के ुचुनाव हेतु अपने प्रत्याशियों के नाम तय किये गये है. जिसके तहत डेप्यूटी सीएम देवेंद्र फडणवीस के प्रति बेहद निष्ठावाण रहने वाले पिंपरी चिंचवड के अमित गोरखे का भी समावेश है. जिन्हें प्रत्याशी बनाये जाने से पिंपरी चिंचवड में भाजपा की ताकत बढेगी. जिसका सीधा फायदा आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिलेगा.
विशेष उल्लेखनीय है कि, पिंपरी चिंचवड शहर में अमित गोरखे का अपना एक राजनीतिक दबदबा है. हालांकि उनकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं रही, बल्कि वे शुरुआत से ही भाजपा के साथ एकनिष्ठ और देवेंद्र फडणवीस के प्रति समर्पित रहे. किसी जमाने में अखबार विक्रेता के तौर पर काम करने वाले अमित गोरखे बेहद उच्च शिक्षित है और महाराष्ट्र में मातंग समाज का नेतृत्व भी करते है. पिंपरी चिंचवड क्षेत्र में नोवेल शिक्षा संस्था की स्थापना करने वाले अमित गोरखे अन्नाभाउ साठे महामंडल के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके है तथा अनुसूचित जाति हेतु किये जाते शैक्षणिक कार्यों के लिए उन्हें भारत सरकार की ओर से राष्ट्रपति के हाथों राष्ट्रीय युवा पुरस्कार लेकर सम्मानित भी किया गया है. किसी भी तरह की गुटबाजी में नहीं रहने वाले अमित गोरखे को भाजपा नेतृत्व द्वारा प्रत्याशी बनाये जाने के चलते आगामी विधानसभा चुनाव में राजनीतिक समीकरण तय करना भाजपा के लिए काफी आसान भी हो जाएगा.