रविवार को अमित शाह नागपुर में
संघ के साथ महत्वपूर्ण बैठक

नागपुर/ दि. 22- शीघ्र ही देश के सर्वाधिक समय तक गृह मंत्री रहने का रिकार्ड बनाने जा रहे अमित शाह आगामी रविवार और सोमवार को दो दिवसीय नागपुर दौरे पर रहेंगे. वे रविवार शाम नागपुर पहुंचेंगे. पार्टी और संघ नेताओं से उनकी रविवार रात ही महत्वपूर्ण चर्चा होने की संभावना है. सोमवार 26 मई को वे दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि होंगे. पहला नैशनल कैंसर संस्था का कार्यक्रम हैं. दूसरा नैशनल न्याय वैद्य विज्ञान विवि के उपकेन्द्र के भूमिपूजन उनके हस्ते होने जा रहा है. वे सोमवार शाम भुवनेश्वर के लिए प्रस्थान करेंगे.