अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

अगले सप्ताह अमित शाह दो दिन राज्य में

भाजपाईयों में भरेंगे जोश

* नागपुर के भट सभागार में विदर्भ सम्मेलन
नागपुर/ दि. 21- गृह मंत्री अमित शाह अगले सप्ताह दो दिनों के लिए महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे. वे भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद कर विधानसभा चुनाव हेतु उनमें जोश भरेंगे. विदर्भस्तरीय सम्मेलन 24 सितंबर को नागपुर के भट सभागार में होगा. जिसमें केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और विदर्भ के सभी सांसद, विधायक, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सहभागी होगे. संगठन को मजबूत करने अमित शाह कार्यकर्ताओं को टिप्स देंगे. वहीं कहा जा रहा है कि प्रदेश में चुनाव में विजय प्राप्त करने के लिए शाह रणनीतिक विचार विमर्श कर निर्णय बतायेंगे. भाजपा नेताओं ने बताया कि चुनाव कार्य संबंधी दिशा तय होगी. अमरावती से भी पार्टी पदाधिकारी नागपुर के सम्मेलन में जाने की जानकारी मिली है. उधर प्रदेश स्तर पर बताया गया कि नागपुर सम्मेलन पश्चात अमित शाह संभाजी नगर के लिए रवाना होंगे. अगले दिन 25 सितंबर को नासिक में उत्तर महाराष्ट्र एवं कोल्हापुर में पश्चिम महाराष्ट्र के पार्टीजनों से संवाद करेंगे.

Back to top button